#2 शार्दुल ठाकुर (7)
शार्दुल ठाकुर को पिछले कुछ समय में ऑलराउंडर का तमगा मिल चुका है लेकिन बल्लेबाजी से ज्यादा शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाते हैं। शार्दुल को अहम मौकों पर विकेट निकालने की कला आती है, जो उन्हें एक खास गेंदबाज बनाती है। इस खिलाड़ी ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज खेलने का मौका मिला था। इन 3 मैचों में शार्दुल ने 23.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 158 रन खर्च करते हुए 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/67 का रहा।
#1 भुवनेश्वर कुमार (9)
भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले साल भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। भुवी ने भारत के लिए इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ हुयी सीरीज में हिस्सा लिया था। फिटनेस पर सवालों के बावजूद भुवी ने अपने प्रदर्शन से किसी को निराश नहीं किया और भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। भुवनेश्वर कुमार ने 5 मैचों में 48 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट हासिल किये और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/42 का था। वहीं इकॉनमी रेट 5.25 की रही।