#2 युजवेंद्र चहल (51) बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारतीय गेंदबाज इस साल स्पिनर के रूप में टी20 में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दूसरे टी20 मैच में चहल को काफी रन पड़े थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल और हेनरिक्स ने चहल को निशाना बनाते हुए उनकी गेंदों पर रन बटोरे। चहल इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। इन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में एक विकेट लेते हुए 51 रन दिए थे। हालाँकि भारतीय बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से भारत ने यह मैच जीत लिया था।
#1 मोहम्मद शमी (53) बनाम न्यूजीलैंड
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साल 2020 में टी20 मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मोहम्मद शमी की गेंदों पर जमकर रन बटोरे थे। शमी ने इस मैच में बिना कोई सफलता हासिल किये अपने 4 ओवर में 53 रन लुटा दिए।