#2 जसप्रीत बुमराह (8)
भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यह साल विकेट चटकाने के मामले में उतना शानदार नहीं रहा है। इसके बावजूद बुमराह टी20 में इस साल भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। बुमराह ने भले ही इस साल उतने विकेट ना लिए हो लेकिन इस गेंदबाज ने अपनी कसी हुयी गेंदबाजी से ज्यादा रन दिए और बल्लेबाजों पर दवाब बनाने में अहम रोल निभाया है। बुमराह ने इस साल 8 मुकाबलों में 6.38 के इकॉनमी रेट से रन देते हुए 8 विकेट लिए हैं।
#1 शार्दुल ठाकुर (15)
शार्दुल ठाकुर इस साल टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। शार्दुल ने गेंद के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। शार्दुल ने इस साल टीम के लिए 10 मैच खेलते हुए 9 पारियों में 15 विकेट चटकाए हैं और इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट लेना है। शार्दुल का इकॉनमी रेट 9 से ज्यादा का है लेकिन विकेट चटकाने के मामले में इनके आंकड़े दूसरे गेंदबाजों से इस साल काफी बेहतर रहे हैं।