Most Test wickets for India in Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग में से एक है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास इतना लंबा नहीं हुआ है, लेकिन दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट की टक्कर सालों पुरानी है। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में कई बार शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर छाए रहे हैं। जिसमें भारत के मौजूदा स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अलग ही जलवा रहा है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में हमेशा ही दमदार प्रदर्शन किया है और विकेट की झड़ी लगाते हुए कंगारू सरजमीं पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में झटके हैं सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट।
3.अनिल कुंबले- 49 विकेट
भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे सफलतम गेंदबाजों का नाम आता है, तो इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले पहले नंबर पर रहे हैं। अनिल कुंबले ना सिर्फ भारत बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाने में कामयाब रहे हैं। इस दिग्गज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 10 टेस्ट मैच की 19 पारियों में ही 49 विकेट झटके हैं। वो भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।
2.कपिल देव-51 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव अपने दौर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार रहे हैं। इस धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी ने गेंदबाजी से खास नाम बनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हमेशा ही शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। कपिल देव की बात करें तो वो कंगारू सरजमीं पर 11 टेस्ट मैच में 51 विकेट लेने में कामयाब रहे और भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
1.जसप्रीत बुमराह- 53 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज सबसे अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। टीम इंडिया के इस बड़े विकेट टेकर गेंदबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कमाल का गुजर रहा है और उन्होंने यहां विकेट्स की झड़ी लगा दी है। बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल अपने नाम कर लिया है। वो अब तक कंगारू सरजमीं पर 10 मैच की 19 पारियों में 53 विकेट ले चुके हैं।