2. इशांत शर्मा
इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इन्होनें समय के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी में भी काफी बदलाव किये हैं। जिसकी मदद से इशांत इस समय टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। इशांत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ की थी। तब से लेकर अब तक इशांत अपने टेस्ट करियर में 92 मैच खेल चुके हैं। जिसमें इशांत ने 33.42 की औसत से 278 विकेट झटके हैं। अपने टेस्ट करियर में अब तक इशांत 9 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। जबकि एक बार 10 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं। रिकॉर्ड अच्छा नहीं होने के बाद भी उन्हें इस लिस्ट में उन्हें इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि वे सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं और अभी पांच से छह साल तक खेल सकते हैं।
3. जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही कम समय में टीम इंडिया में अपनी एक अहम जगह बना ली है। बुमराह इस समय भारतीय टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल 5 जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने टेस्ट करियर में बुमराह ने 12 मुकाबले खेलते हुए 19.54 की औसत से 62 विकेट लिए हैं और 5 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट भी अपने नाम किये हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में बुमराह ने अपने करियर की पहली टेस्ट हैट्रिक भी ली थी।