3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए हैं 

इशांत शर्मा और इरापल्ली प्रसन्ना 
इशांत शर्मा और इरापल्ली प्रसन्ना 

#2 मदन लाल (8)

मदन लाल
मदन लाल

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य मदन लाल को उनकी ऑलराउंड क्षमता के लिए जाना जाता था। मदन लाल दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज थे। इस दिग्गज ने भी अपने टेस्ट करियर में एक टेस्ट मैच गाबा में खेला है और शानदार गेंदबाजी की थी। मदन लाल ने 1977 में खेले टेस्ट मैच में कुल 6 विकेट लिए थे, जिसमे एक पारी में उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए थे।

#1 इरापल्ली प्रसन्ना (8)

इरापल्ली प्रसन्ना
इरापल्ली प्रसन्ना

इरापल्ली प्रसन्ना के ऐसे स्पिन गेंदबाज थे जो भारतीय मैदानों के साथ विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे। भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड प्रसन्ना के नाम था , जिसे बाद में रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा। प्रसन्ना अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाज को बड़ा शॉट खेलने पर मजबूर करते थे और उसका विकेट निकलते थे। इस दिग्गज ने गाबा में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। प्रसन्ना ने गाबा में खेले 2 टेस्ट मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किये।

Quick Links