पूरी दुनिया में टेस्ट क्रिकेट को पंसद करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। टी20 क्रिकेट के जमाने में आज भी कई फैंस इस फॉर्मेट को बड़ी दिलचस्पी के साथ देखना पसंद करते हैं। एक बड़े खिलाड़ी की सही पहचान इसी फॉर्मेट के जरिये होती है क्योंकि इस फॉर्मेट में खिलाड़ी की क्षमता को ठीक से परखा जा सकता है।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे मौके आये हैं जब किसी एक गेंदबाज ने अकेले अपने दम पर टीम को मैच जिता दिया हो। बीते साल 2022 में भी ऐसे कई मैच देखने को मिले जिसमें गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रहे। 2022 में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने चटकाए। वहीं भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के गेंदबाजों का भी पिछले वर्ष टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा रहा। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करेंगे जिन्होंने 2022 में भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए।
इन 3 गेंदबाजों ने 2022 में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये
#3 मोहम्मद शमी (13 विकेट)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। पिछले वर्ष शमी ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले जिसमें दस पारियों में उन्होंने 34.46 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किये। 2022 में शमी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एक मैच में 75 रन देकर 3 विकेट लेने का है।
#2 रविचंद्रन अश्विन (20 विकेट)
दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। 2022 में अश्विन ने गेंद के साथ बल्ले से खूब शानदार प्रदर्शन किया। पिछले वर्ष टेस्ट फॉर्मेट में अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 6 मैच खेले, जिसकी 12 पारियों में अश्विन ने 20 विकेट झटके। इस दौरान उनका औसत 27.70 का रहा। अश्विन का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 85 रन देकर 6 विकेट लेना रहा।
#1 जसप्रीत बुमराह (22 विकेट)
टीम इंडिया के सबसे प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर पिछला वर्ष कुछ खास नहीं रहा। 2022 में बुमराह को चोटों के चलते कई अहम टूर्नामेंट और सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। हालाँकि, इसके बावजूद टेस्ट फॉर्मेट में पिछले साल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बुमराह ही साबित हुए। उन्होंने 5 मैचों की दस पारियों में 20.31 की औसत से 22 विकेट अपने नाम किये। बुमराह का मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 47 रन देकर 8 विकेट लेना रहा।