#2 युजवेंद्र चहल (3/47) बनाम न्यूजीलैंड
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले काफी समय से भारत के लिए सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। चहल ने वनडे क्रिकेट में अक्सर भारत को मध्य के ओवरों में सफलता दिलाई और रनों पर भी अंकुश लगाया है। चहल ने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में भारत के लिए वनडे में 2020 का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने इस मैच में 300 रन बनाये और मैच जीत लिया लेकिन चहल ने अपने 10 ओवर में मात्र 47 रन देते हुए 3 सफलता भी हासिल की।
#1 मोहम्मद शमी (4/63) बनाम ऑस्ट्रेलिया
मोहम्मद शमी ने इस साल भारत के लिए वनडे क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। शमी को भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में लगातार खेलने का मौका मिला है और इसका फायदा भी उन्होंने उठाया है। शमी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में भारत की तरफ से 2020 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। शमी ने 10 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट लिए।