#2 अभिमन्यु मिथुन बनाम हरियाणा
घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु मिथुन के नाम गेंदबाजी में कुछ शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। मिथुन इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं , जिनके नाम घरेलू क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में हैट्रिक दर्ज है। हरियाणा के खिलाफ 2019 में कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने हैट्रिक समेत 4 गेंदों में 4 विकेट लिए थे और अपने एक ओवर में कुल 5 विकेट चटकाए थे। उस मैच के शुरूआती तीन ओवर में मिथुन को एक भी विकेट नहीं मिला था लेकिन आखिरी ओवर में इन्होंने करिश्माई गेंदबाजी की थी।
#1 अमित मिश्रा बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया
लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। इस स्पिन गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर में कई टीमों के लिए खेला है। साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की तीसरी हैट्रिक लेते हुए कुल 5 गेंदों में 4 विकेट चटकाए। मिश्रा के नाम आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए हैट्रिक दर्ज हैं। मिश्रा पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन चोट की वजह से पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे।