3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने एक आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में 4 विकेट लिए 

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

#2 उमेश यादव

उमेश यादव
उमेश यादव

तेज गेंदबाज उमेश यादव इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी के नॉकआउट मैचों में दो बार 4 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है। उमेश ने यह कारनामा दोनों बार 2015 विश्व कप के दौरान किया था। सबसे पहले उमेश ने 2015 विश्व कप के दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ किया था। उमेश ने 9 ओवर में 31 रन खर्च करके 4 विकेट चटकाए थे। 9

बांग्लादेश को हराकर भारत ने सेमीफइनल में जगह बनाई थी, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से था। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और 328/7 का स्कोर बनाया था। इस मैच में उमेश यादव काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन उन्होंने विकेट भी चटकाए थे। उमेश ने इस मैच में 72 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

#1 सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर लोगों के बीच अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे लेकिन आप में से कई लोगों को ये नहीं मालूम होगा कि सचिन को गेंदबाजी करना भी बहुत पसंद था और अपने करियर के शुरूआती कुछ सालों तक वो काफी गेंदबाजी करते थे। सचिन ने कई मौकों पर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारत को मैच भी जितवाए थे।

सचिन आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सचिन ने तीसरे क्वार्टरफाइनल में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 44 रन से जीत दर्ज करने में मदद की थी। सचिन ने इस मैच में 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now