2.रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम का प्रमुख हिस्सा हैं। उन्होंने कई मैच अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को जिताए हैं। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 71 मैच खेले हैं और इस दौरान 365 विकेट चटका चुके हैं। अश्विन ने टेस्ट मैच की एक पारी में 27 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है और 7 बार वो 10 विकेट चटका चुके हैं।
1.अनिल कुंबले
अनिल कुंबले भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, साथ ही वो दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में 132 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 619 विकेट चटकाए। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 35 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इसके अलावा वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 8 बार 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।