एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज

Agarkar celebrates the wicket of Kaluwitharana
Agarkar celebrates the wicket of Kaluwitharana

2.अजित अगरकर (1998 में 58 विकेट)

Agarkar celebrates the wicket of Arnold
Agarkar celebrates the wicket of Arnold

अजित अगरकर ने अपना वनडे डेब्यू ही 1998 में किया था और उसी साल वो 58 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। इसके साथ ही वो एक कैलेंडर साल में वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए थे।

अजित अगरकर ने उस साल 30 मैच भारत के लिए खेले और 268.5 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.12 का रहा। अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ 10, 14 और 11 विकेट चटकाए थे।

Quick Links