एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज

Agarkar celebrates the wicket of Kaluwitharana
Agarkar celebrates the wicket of Kaluwitharana

1.अनिल कुंबले (1996 में 61 विकेट)

Kent v India
Kent v India

1996 में अनिल कुंबले ने एक कैलेंडर साल में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। वो भारत की तरफ से एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उस साल कुंबले ने 32 मैच खेले थे और उस दौरान 304 ओवर गेंदबाजी की थी।

अनिल कुंबले ने 16 मेडन डालते हुए 1235 रन खर्च किए थे और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.06 का रहा था। 1996 के वर्ल्ड कप में अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा 15 विकेट चटकाए थे।

Quick Links