क्रिकेट रिकॉर्ड: टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज

Ankit
Eहउजू

# 1 रविचंद्रन अश्विन ( 52 विकेट )

Eसह

रविचंद्रन अश्विन दायें हाथ के बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। भारतीय टीम में उन्होंने हरभजन सिंह की कमी को पूरा किया है। उनकी गेंदबाजी में अनेक विविधता देखने को मिलती है, जिनमें से कैरम बॉल प्रमुख है। अश्विन ने टी-20 क्रिकेट में अपना पर्दापण 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था।

ऑफ स्पिन गेंदबाज ने अब तक भारत के लिए 46 टी-20 मैच खेले, जिसकी 46 पारियों में उन्होंने 52 विकेट हासिल किए। ये विकेट अश्विन ने 6.98 के इकॉनमी व 32.91 के औसत से अपने नाम किये। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8 रन पर 4 विकेट लेना रहा है।

अश्विन और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की जोड़ी आईपीएल के साथ-साथ भारतीय टीम में भी प्रसिद्ध रही। अपने कुल 52 टी-20 विकेटों में से 6 विकेट उन्होंने धोनी के सहयोग से हासिल किए, जिसमें 1 कैच व 5 स्टंप शामिल रहे।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links