Indian bowlers with most wickets in t20i : क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट की अगर बात करें तो इसे बल्लेबाजों के लिए मुफीद माना जाता है। इस फॉर्मेट में खूब चौके-छक्के हमें देखने को मिलते हैं और यही वजह है कि गेंदबाजों के लिए इस फॉर्मेट में ज्यादा कुछ नहीं होता है। हालांकि इसके बावजूद कई गेंदबाज ऐसे होते हैं जो इस फॉर्मेट में भी काफी विकेट चटकाते हैं और बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देते हैं। टी20 में अक्सर बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और इस चक्कर में अपना विकेट भी गंवाते हैं। यही वजह है कि गेंदबाजों के पास विकेट लेने के मौके भी काफी ज्यादा रहते हैं।
आज हम बात करेंगे उन भारतीय गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इन गेंदबाजों ने अपने टी20 क्रिकेट करियर में जबरदस्त गेंदबाजी की है और काफी विकेट चटकाए हैं। तो आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से ऐसे 3 भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
3.जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह तीनों ही प्रारूपों में भारत की तरफ से जबरदस्त गेंदबाज हैं। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में वो बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। बुमराह ने अभी तक 62 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और उसकी 61 पारियों में 19.66 की औसत से 74 विकेट चटकाए हैं। 11 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
2.भुवनेश्वर कुमार
भारत की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने कई मैचों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल 87 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 86 पारियों में 90 विकेट चटकाए हैं। 4 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।
1.युजवेंद्र चहल
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर हैं। युजवेंद्र चहल ने 2016 से 2023 तक 80 मैचों की 79 पारियों में 25.09 की औसत से अभी तक 96 विकेट चटकाए हैं। 25 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।