क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट की अगर बात करें तो इसे बल्लेबाजों के लिए मुफीद माना जाता है। इस फॉर्मेट में खूब चौके-छक्के हमें देखने को मिलते हैं और यही वजह है कि गेंदबाजों के लिए इस फॉर्मेट में ज्यादा कुछ नहीं होता है। हालांकि इसके बावजूद कई गेंदबाज ऐसे होते हैं जो इस फॉर्मेट में भी काफी विकेट चटकाते हैं और बल्लेबाजों आसानी से रन नहीं बनाने देते हैं। टी20 में अक्सर बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और इस चक्कर में अपना विकेट भी गंवाते हैं। यही वजह है कि गेंदबाजों के पास विकेट लेने के मौके भी काफी ज्यादा रहते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जिनके खिलाफ विराट कोहली सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं
आज हम बात करेंगे उन भारतीय गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इन गेंदबाजों ने अपने टी20 क्रिकेट करियर में जबरदस्त गेंदबाजी की है और काफी विकेट चटकाए। तो आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से ऐसे 3 भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
3.रविचंद्रन अश्विन
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन भले ही अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट ना खेलते हों लेकिन एक समय वो टीम का प्रमुख हिस्सा हुआ करते थे। रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी खेले हैं और कई मैचों में जीत भी दिलाई है।
ये भी पढ़ें: 2 ऐसे मौके जब भारत ने एक टेस्ट मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए
रविचंद्रन अश्विन ने 2010 से लेकर 2017 तक भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेला और इस दौरान 46 मैचों में 22.94 की औसत से 52 विकेट चटकाए। 8 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। 2017 टी20 वर्ल्ड कप में अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारकर बाहर हो गई थी।
हालांकि रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में खेलते हैं और अगर वहां पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो फिर वो टीम में वापसी कर सकते हैं।