2. इशान किशन (2016)
अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मैच में भारत को दूसरी हार इशान किशन की कप्तानी में मिली। 2016 में बांग्लादेश में खेले गए इस विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज की टीम फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थीं। भारतीय टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 145/10 रन ही बना सकी। भारत की ओर से मैच में सबसे ज्यादा रन सरफराज़ खान (51) ने बनाए।
इस विश्व कप को जीतने के लिए वेस्टइंडीज को अब 146 रनों का लक्ष्य मिला था। वेस्टइंडीज की टीम ने इस टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
3. प्रियम गर्ग
अंडर 19 विश्व कप का 13वां संस्करण इस साल दक्षिण अफ्रीका सरजमीं पर खेला गया था। जिसके लिए भारत की युवा टीम की कमान प्रियम गर्ग को दी गई। भारत ने इस पुरे टूर्नामेंट में गर्ग की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में आसानी से अपनी जगह पक्की की। लेकिन फाइनल मैच में भारत को बांग्लादेश ने 3 विकेटों से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 47.2 ओवर में 177/10 रन बनाए थे। बारिश के बाद बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम से तीन विकेट से जीत दर्ज की।