इन 3 भारतीय कप्तानों ने कभी नहीं हारी इंग्लैंड में कोई सीरीज़

#2 सौरव गांगुली (2002: सीरीज ड्रॉ, 1-1)

बंगाल टाइगर सौरव गांगुली ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए काफी कुछ दिया है। अपने नेतृत्व में सौरव गांगुली ने टेस्ट और वनडे में टीम को एक सूत्र में बांधे रखा और टीम को जीत के पायदान पर अग्रसर किया। इसी क्रम में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत का इंग्लैंड दौरा भी काफी मायनों में अहम रहा। इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज न गंवाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में सौरव गांगुली का नाम भी शामिल है। उस दौरान सौरव गांगुली की प्लेइंग इलेवन में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम का 49 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया।

सौरव गांगुली ने टेस्ट कप्तानी करते हुए इंग्लैंड का दौरा भी किया। साल 2002 में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। इस टेस्ट सीरीज को भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ड्रा कराने में सफल रहे थे। इसके साथ ही कपिल देव के बाद सौरव गांगुल ऐसे दूसरे भारतीय कप्तान बन गए, जिन्होंने इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई।

#3 राहुल द्रविड़ (2007: भारत ने जीती सीरीज, 1-0)

क्रिकेट के खेल में राहुल द्रविड़ को 'द वॉल' के नाम से पहचाना जाता है। अपने क्रिकेट करियर में राहुल द्रविड़ मैदान पर आते ही टीम के लिए क्रीज पर दीवार बनकर खड़े हो जाते थे। राहुल द्रविड़ उन खिलाड़ियों में गिने जाते थे जिनका विकेट हासिल करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं रहता था। टेस्ट क्रिकेट में राहुल का क्रीज पर डटे रहना टीम के बाकि खिलाड़ियों को राहत प्रदान करता था।

राहुल द्रविड़ ने भी भारतीय टीम की कप्तानी की है और अपनी कप्तानी में राहुल द्रविड़ ने टीम का टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व किया है। भारतीय टीम के लिए राहुल द्रविड़ ने 25 टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी की है। वहीं राहुल ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा भी किया है। साल 2002 की सीरीज के पांच साल बाद भारतीय टीम साल 2007 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। यह सीरीज काफी मायनों में अहम साबित हुए थी।

इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 में खेली गई इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मुकाबले खेले गए। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम किया था। इसके साथ ही सौरव गांगुली और कपिल देव के बाद राहुल द्रविड़ ऐसे तीसरे कप्तान बन गए जिन्होंने इंग्लैंड में सीरीज नहीं हारी।

लेखक: वैभव जोशी अनुवादक: हिमांशु कोठारी