#2 मोहम्मद अज़हरुद्दीन, 1990 : भारत ने सीरीज़ 2-0 से जीती
दाएं हाथ के बल्लेबाज़ मोहम्मद अज़हरुद्दीन भारत के सफलतम कप्तानों में से एक हैं। अज़हर ने भारत के लिए 174 वनडे मैच में कप्तानी की है जिसमें 90 में जीत हासिल हुई है। इस तरह से उनकी जीत का प्रतिशत 54.16 रहा है। वो एमएस धोनी के बाद वनडे से दूसरे सबसे कामयाब भारतीय कप्तान हैं। बतौर कप्तान अज़हर का सबसे शानदार लमहा उनकी कप्तानी की शुरुआत में आया था जब वो इंग्लैंड के दौरे पर गए थे। साल 1990 में टीम इंडिया को टेक्साको ट्रॉफ़ी खेलनी थी। अज़हर की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरी बार द्विपक्षीय सीरीज़ जीती थी। भारत ने इस सीरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा जमाया था। बतौर कप्तान ये अज़हर की पहली सीरीज़ जीत थी। 1990 की टेक्साको ट्रॉफ़ी 2 मैचों की वनडे सीरीज़ थी जो 18 जुलाई से शुरू हुई थी। पहला वनडे लीड्स और दूसरा नॉटिंघम में खेला गया था। भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ के 2 मैच 12 गेंद शेष रहते जीते थे। एक बार फिर ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ अवॉर्ड संयुक्त रूप से 2 खिलाड़ियों को दिया गया, वो खिलाड़ी थे मोहम्मद अज़हरुद्दीन और जैक रसेल।