#3 एम एस धोनी, 2014: भारत ने सीरीज़ 3-1 से जीती
अगर आपको लगता है कि इस लिस्ट में एमएस धोनी का नाम नहीं होगा, तो मैं कह दूं कि ये मुमकिन ही नहीं है। जब दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों की बात आती है जो धोनी का नाम टॉप में लिया जाता है, ये उनका रुतबा है। उन्होंने 199 वनडे मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें 110 मैच में जीत हासिल हुई है। इस हिसाब से उनकी जीत का प्रतिशत 59.57 है। जब साल 2014 में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी तब कप्तान धोनी को टेस्ट में हार की वजह से काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हांलाकि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 वनडे मैच की सीरीज़ में 3-1 से जीत हासिल की थी। सीरीज़ का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस सीरीज़ में सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी। मोहम्मद शमी ने सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट हासिल किए थे। सुरेश रैना को उनके हरफ़नमौला प्रदर्शन की वजह से ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ अवॉर्ड दिया गया था। लेखक – वैभव जोशी अनुवादक- शारिक़ुल होदा