भारत के 3 क्रिकेटर जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है

Image result for ms dhoni t20 world cup

#2. राजा महाराज सिंह (सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी खिलाड़ी)

Image result for Raja Maharaj Singh oldest cricketer

बॉम्बे (वर्तमान मुंबई) के गवर्नर राजा महाराज सिंह को काफी देर बाद क्रिकेट के प्रति अपने जज्बे का अहसास हुआ। देर से ही सही उन्होंने अपने इस सपने को साकार किया। कठपुरा के शाही परिवार में जन्मे महाराज सिंह ने 72 वर्ष और 192 दिनों की आयु में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिख दिया।

उनका पदार्पण मैच गवर्नर इलेवन और कॉमनवेल्थ इलेवन के बीच में था। महाराज सिंह गवर्नर इलेवन की टीम का नेतृत्व कर रहे थे, वे खेल के पहले दिन नौंवे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, मगर तुरंत ही उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा क्योंकि महज 4 रन बनाकर वह फर्स्ट स्लिप में कैच दे बैठे थे। आउट होने के बाद पूरे मुकाबले के दौरान वे फील्ड पर वापस नहीं लौटे, जिसके चलते पटियाला के यादवेंद्र सिंह ने उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता