#3. विराग मारे (सबसे लंबा नेट्स सत्र)
विराग मारे सड़कों पर वड़ापाव बेचकर अपना जीवन व्यतीत करते थे, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई से पुणे शिफ्ट होने का निर्णय लिया।
सबको अचंभे में डालकर 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने 24 दिसंबर 2015 के दिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा दिया। इस नवयुवक के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक व्यक्तिगत रूप से नेट्स सत्र में अभ्यास करने का रिकॉर्ड उपलब्ध है। पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मारे ने 3 दिन और 2 रात तक बल्लेबाजी की।
कार्वेनगर स्थित महालक्ष्मी मैदान पर मारे ने 22 दिसंबर को नेट्स में खेलना शुरू किया, इस दौरान उन्होंने 2,247 ओवर खेलकर 14682 गेंदों का 50 घंटे पांच मिनट और 51 सेकंड के लिए सामना किया। ऐसा करते हुए विराग ने डेव न्यूमैन और रिचर्ड वेल्स का नेट्स सत्र में 48 घंटों तक बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।