Cricket Records: भारत के वह तीन खिलाड़ी जिन्होंने 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं

भारतीय टीम के तीन दिग्गज
भारतीय टीम के तीन दिग्गज

वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स से लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ तथा श्रीलंका के अर्जुना रणतुंगा सहित विश्व क्रिकेट में कई अन्य महत्वपूर्ण ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने कई सालों तक अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व किया हैl अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई खिलाड़ियों का करियर तो 400 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैचों से अधिक का रहा है l कुछ विश्वस्तरीय खिलाड़ियों ने तो अपने बेहतरीन लम्बे करियर अवधि में 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं l श्रीलंका की तरफ से इस लिस्ट में सनत जयसूर्या, महेला जयवर्द्धने तथा कुमार संगकारा शामिल है l पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग एवं दक्षिण अफ्रीका के महान ऑल राउंडर जैक कैलिस ने भी इस सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है l अभी तक भारतीय क्रिकेट इतिहास में मात्र तीन ही ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने 500 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं l

Ad

आईये जानते हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है:

(नोट: यह रिकॉर्ड टेस्ट, वन डे, और टी20 के कुल योग का है )

सचिन तेंदुलकर (अंतर्राष्ट्रीय मैच- 664)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

विश्व क्रिकेट में लगभग हर जगह अपनी छाप छोड़ने वाले सचिन तेंदुलकर के ही नाम पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है l सिर्फ एक टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने वन डे और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है l क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में सचिन तेंदुलकर ही एक मात्र ऐसे क्रिकेट प्लयेर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं l इसके अलावा 24 वर्ष के अपने चमकदार करियर में सचिन विश्व क्रिकेट में 450 से अधिक वन डे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अकेले खिलाड़ी हैं l दो दशकों से अधिक के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 650 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच सचिन तेंदुलकर को विश्व क्रिकेट का महानतम खिलाड़ी बनाता है l

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

महेंद्र सिंह धोनी (अंतर्राष्ट्रीय मैच- 538)

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निर्विवाद रूप से विश्व स्तर पर बनाए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की सूची में शामिल रहेंगे l वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में एक महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को वनडे और टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने में कामयाब रहे हैं l 90 टेस्ट मैच खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल तथा 350 अन्तर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है l

Ad

राहुल द्रविड़ (अंतर्राष्ट्रीय मैच- 509)

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

भारत की तरफ से 500 से ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलने की सूची में अभी तक का तीसरा नाम राहुल द्रविड़ का है l राहुल द्रविड़ विश्व क्रिकेट के उन गिने-चुने खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने टेस्ट तथा वन डे इंटरनेशनल में 10000 से अधिक रन बनाए हैं l सचिन तेंदुलकर की तरह सिर्फ एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले द्रविड़ ने 164 टेस्ट और 344 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले हैं l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications