महेंद्र सिंह धोनी (अंतर्राष्ट्रीय मैच- 538)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निर्विवाद रूप से विश्व स्तर पर बनाए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की सूची में शामिल रहेंगे l वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में एक महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को वनडे और टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने में कामयाब रहे हैं l 90 टेस्ट मैच खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल तथा 350 अन्तर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है l
राहुल द्रविड़ (अंतर्राष्ट्रीय मैच- 509)
भारत की तरफ से 500 से ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलने की सूची में अभी तक का तीसरा नाम राहुल द्रविड़ का है l राहुल द्रविड़ विश्व क्रिकेट के उन गिने-चुने खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने टेस्ट तथा वन डे इंटरनेशनल में 10000 से अधिक रन बनाए हैं l सचिन तेंदुलकर की तरह सिर्फ एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले द्रविड़ ने 164 टेस्ट और 344 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले हैं l