भारतीय क्रिकेटर ने मैदान पर अपने खेल से कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक सभी खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसे रिकाॅर्ड अपने नाम किए हैं जो कोई दूसरा खिलाड़ी सोच भी नहीं सकता। इन खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा से देश के नाम काे विश्वभर में फैलाया हैं।आज हम आपको बताएंगे उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनका जन्म भारत के एक महत्वपूर्ण दिवस 26 जनवरी अर्थात गणतंत्र दिवस के दिन हुआ है।
आइए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं:
#1 विजय शंकर
विजय शंकर का जन्म 26 जनवरी 1991 में तिरुनेलवेली, तमिलनाडु में हुआ था। हाल ही में विजय शंकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया है। विजय शंकर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जिन्होंने अब तक केवल दो अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं लेकिन विजय को इन दोनों ही मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
आईपीएल में इन्हें 18 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 52 रन की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 313 रन बनाए हैं।
#2 शिवलाल यादव
26 जनवरी 1957 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में जन्मे शिवलाल यादव का पूरा नाम नंदलाल शिवलाल यादव है। उन्होंने 1979 और 1987 के बीच भारत के लिए मैच खेले हैं। भारतीय टीम के लिए शिवलाल यादव ने 35 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 102 विकेट झटके। वनडे क्रिकेट में इन्हें 7 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 7 विकेट झटके हैं। शिवलाल यादव के नाम टेस्ट मैचों में 11 बार 4 या 4 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
#3 अशोक मल्होत्रा
अशोक मल्होत्रा अपने समय के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। इनका जन्म 26 जनवरी 1957 को अमृतसर पंजाब में हुआ। इन्होंने अपना वनडे डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 27 जनवरी 1982 में किया था। इनका पूरा नाम अशोक ओम प्रकाश मल्होत्रा है।
61 साल के अशोक मल्होत्रा ने अपने वनडे करियर में 20 मैच खेले हैं, जिसमें 30 की औसत से 457 रन बनाए हैं। इनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
Get Cricket News In Hindi Here