#2 रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन की ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद किस्मत पूरी तरह से बदल गयी। अश्विन ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 2010 में डेब्यू किया था। वह कई सालों तक भारत के मेन स्पिनर रहे हैं। अश्विन ने अपना अंतिम टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाडी 2017 में खेला था।
इसके बाद भारत ने नए स्पिन कॉम्बिनेशन (यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव) को मौका दिया जो सफल रहे। अश्विन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 286 विकेट लिए हैं। वह बढ़िया बल्लेबाजी भी करते हैं, उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 2000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं।
खैर, टी20 और ODI में इस खिलाड़ी का करियर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। वह भारत के लिए टेस्ट खेलना जारी रख सकते हैं। अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप तक टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिलता तो यह ऑफ स्पिनर 2020 में टी20 और ODI से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकता है।