#1 सुरेश रैना
सुरेश रैना भारत के सबसे अच्छे टी20 प्लेयर्स में से एक रहे हैं। रैना ने 2005 में भारत के लिए डेब्यू किया था और वह लंबे समय तक टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कई सालों तक भारत के मिडल ऑर्डर को संभाला था।
इसके अलावा वह वर्ल्ड कप 2011 की टीम का हिस्सा भी रहे हैं। रैना ने ODI में 5 हजार रन से ज्यादा बनाए हैं और वह कुल 5 शतक लगाने में सफल रहे हैं। टी20 में वह भारत के लिए पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज है।
सुरेश अंतिम बार भारतीय टीम का जुलाई 2018 में हिस्सा थे जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम ODI और टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। यह खिलाड़ी अब टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने की तलाश में होगा। ऐसे में अगर वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो वह 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।