#2 सलिल अंकोला
सलिल अंकोला महाराष्ट्र के ऐसे दूसरे खिलाड़ी थे जिन्होंने साल 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अगले ही साल सचिन के साथ पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना पहला वनडे मैच खेला था। अंकोला सोलापुर से ताल्लुक रखते थे और तेज़ गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते थे। उन्हें 7 साल के दरमियान सिर्फ़ 20 वनडे और एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। हांलाकि अंकोला ज़्यादा हुनरमंद खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन उनमें जो भी क़ाबिलियत थी वो उसका पूरा इस्तेमाल करते थे। उनका अंतरराराष्ट्रीय करियर कुछ ख़ास नहीं रहा, लेकिन उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि वो टीम इंडिया के लिए खेलने का ख़्वाब पूरा हुआ। अंकोला ने 20 वनडे मैच में 47 की औसत और 62 के स्ट्राइक रेट से 13 विकेट हासिल किए थे। एकलौते टेस्ट मैच में उन्होंने 64 की औसत और 90 के स्ट्राइक रेट से 2 विकेट लिए थे।