3 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने सचिन की तरह साल 1989 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था लेकिन ज़्यादा क़ामयाब नहीं हो सके

#1 विवेक राज़दान

विवेक राज़दान दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ थे उन्होंने साल 1989 और 1990 में टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला था। वो दिल्ली और तमिलनाडु दोनों ही टीम की तरफ़ से रणजी ट्रॉफ़ी खेल चुके हैं। 1980 के दशक में ऐसा देखने को मिला था कि टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था, लेकिन हर कोई सचिन के जितना कामयाब नहीं हो पाया था। राज़दान उन खिलाड़ियों में से थे जिन्हें टीम इंडिया में काफ़ी कम उम्र में शामिल किया गया था, लेकिन उनकी चमक जल्द ही फीकी पड़ गई थी। राज़दान की तरह शिवरामकृष्णन भी काफ़ी छोटी उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए थे, लेकिन वो भी लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। राज़दान ने सिर्फ़ 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले हैं। 2 टेस्ट मैच में उन्होंने 28 की औसत की औसत और 48 के स्ट्राइक रेट से 5 विकेट हासिल किए थे। ये अब तक एक रहस्य बना हुआ है कि एक पारी में 5 विकेट लेने के बावजूद उन्हें फिर मौका क्यों नहीं दिया गया। लेखक- वरुण देवानाथन अनुवादक – शारिक़ुल होदा

App download animated image Get the free App now