रणवीर सिंह और कपिल देवहाल ही में कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर उनकी आने वाली मूवी '83' का पहला पोस्टर शेयर किया था। रणवीर सिंह की आने वाली यह फिल्म 1983 में हुए विश्वकप में भारत को मिली जीत पर आधारित है। इस मूवी में वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में दिखेंगे।कपिल देव भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी में से एक है। कपिल देव क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 400 से अधिक विकेट (434 विकेट) लिए है और टेस्ट में 5000 से अधिक रन बनाए है। इस वजह से इनकी गिनती दुनियाभर के सबसे महानतम ऑल राउंडर में होती है। 11 मार्च 2010 में इन्हें ICC की हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और ICC की हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पहले भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी थे।रणवीर सिंह की आने वाली इस मूवी का निर्देशन कबीर खान ने किया है और यह फिल्म इस साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी। दीपिका पादुकोण इस मूवी के अंदर कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाएगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़ी मूवी के बारे में बात करेंगे जो भारतीय खिलाड़ी के जीवन पर आधारित थी।#3 अजहर फिल्म View this post on Instagram The man who faced it all... Latest poster of #Azhar. Love him. Hate him. Judge him on May 13th. A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on Apr 10, 2016 at 10:35pm PDTयदि भारत के सबसे सफल कप्तान के बारे में बात की जाए तो उस लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी नाम शामिल होगा और 2016 में आई 'अजहर' मूवी इन्हीं के जीवन पर आधारित थी। इस मूवी के अंदर उनका किरदार इमरान हाशमी निभाया था और इस मूवी का निर्देशन एंथनी डिसूजा ने किया था। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में सफल रही और वर्ल्डवाइड लगभग 56 करोड़ की कमाई की।मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर फिल्म बनाने का मुख्य कारण यह था कि उनका जीवन किसी हीरो के कहानी से कम नहीं थी क्योंकि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में बहुत सफलता हासिल की और इसके बाद उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगे। इसके बाद 2000 में बीसीसीआई और आईसीसी ने उन्हें आजीवन बैन कर दिया। 12 साल बाद 2012 में आंध्र प्रदेश हाइकोर्ट के निर्णय के बाद बीसीसीआई ने तो अपना बैन हटा लिया लेकिन तब तक मोहम्मद अजहरुद्दीन की उम्र काफी हो चुकी थी।