हाल ही में कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर उनकी आने वाली मूवी '83' का पहला पोस्टर शेयर किया था। रणवीर सिंह की आने वाली यह फिल्म 1983 में हुए विश्वकप में भारत को मिली जीत पर आधारित है। इस मूवी में वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में दिखेंगे।
कपिल देव भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी में से एक है। कपिल देव क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 400 से अधिक विकेट (434 विकेट) लिए है और टेस्ट में 5000 से अधिक रन बनाए है। इस वजह से इनकी गिनती दुनियाभर के सबसे महानतम ऑल राउंडर में होती है। 11 मार्च 2010 में इन्हें ICC की हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और ICC की हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पहले भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी थे।
रणवीर सिंह की आने वाली इस मूवी का निर्देशन कबीर खान ने किया है और यह फिल्म इस साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी। दीपिका पादुकोण इस मूवी के अंदर कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाएगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़ी मूवी के बारे में बात करेंगे जो भारतीय खिलाड़ी के जीवन पर आधारित थी।
#3 अजहर फिल्म
यदि भारत के सबसे सफल कप्तान के बारे में बात की जाए तो उस लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी नाम शामिल होगा और 2016 में आई 'अजहर' मूवी इन्हीं के जीवन पर आधारित थी। इस मूवी के अंदर उनका किरदार इमरान हाशमी निभाया था और इस मूवी का निर्देशन एंथनी डिसूजा ने किया था। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में सफल रही और वर्ल्डवाइड लगभग 56 करोड़ की कमाई की।
मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर फिल्म बनाने का मुख्य कारण यह था कि उनका जीवन किसी हीरो के कहानी से कम नहीं थी क्योंकि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में बहुत सफलता हासिल की और इसके बाद उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगे। इसके बाद 2000 में बीसीसीआई और आईसीसी ने उन्हें आजीवन बैन कर दिया। 12 साल बाद 2012 में आंध्र प्रदेश हाइकोर्ट के निर्णय के बाद बीसीसीआई ने तो अपना बैन हटा लिया लेकिन तब तक मोहम्मद अजहरुद्दीन की उम्र काफी हो चुकी थी।
#2 सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स फिल्म
सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे महान बल्लेबाज है और इस मुकाम का पाने के लिए उन्होंने अपने जीवन में बहुत मेहनत की है। 26 मई 2017 में आई सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स फिल्म इन्हीं के जीवन पर आधारित थी और यह एक डॉक्युमेंट्री स्पोर्ट्स फिल्म थी। इस मूवी के अंदर मुख्य भूमिका स्वयं सचिन तेंदुलकर ने निभाई थी।
इस मूवी ने वर्ल्डवाइड लगभग 76 करोड़ की कमाई की थी और फैंस को भी यह मूवी बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म के अंदर बहुत से ऐसे पहलू भी देखने को मिले जिसके बारे में अभी तक किसी को कुछ भी पता नहीं था।
#1 एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी की गिनती सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में होती है। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के जीवन पर मूवी बनाने की शुरुआत सबसे पहले इस मूवी के द्वारा ही की गई और इस मूवी के अंदर सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस मूवी का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था और यह मूवी 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी।
इस फिल्म की कहानी में यह दिखाया गया है कि किस प्रकार महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम का हिस्सा बनने और अपने सपने पुरे करने के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी। यह मूवी फैंस को बहुत पसंद आई और इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 216 करोड़ की कमाई की।