#2 सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स फिल्म
सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे महान बल्लेबाज है और इस मुकाम का पाने के लिए उन्होंने अपने जीवन में बहुत मेहनत की है। 26 मई 2017 में आई सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स फिल्म इन्हीं के जीवन पर आधारित थी और यह एक डॉक्युमेंट्री स्पोर्ट्स फिल्म थी। इस मूवी के अंदर मुख्य भूमिका स्वयं सचिन तेंदुलकर ने निभाई थी।
इस मूवी ने वर्ल्डवाइड लगभग 76 करोड़ की कमाई की थी और फैंस को भी यह मूवी बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म के अंदर बहुत से ऐसे पहलू भी देखने को मिले जिसके बारे में अभी तक किसी को कुछ भी पता नहीं था।
#1 एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी की गिनती सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में होती है। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के जीवन पर मूवी बनाने की शुरुआत सबसे पहले इस मूवी के द्वारा ही की गई और इस मूवी के अंदर सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस मूवी का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था और यह मूवी 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी।
इस फिल्म की कहानी में यह दिखाया गया है कि किस प्रकार महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम का हिस्सा बनने और अपने सपने पुरे करने के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी। यह मूवी फैंस को बहुत पसंद आई और इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 216 करोड़ की कमाई की।