3 Players Whose Career Ended After Only 1 ODI : बात जब क्रिकेट की होती है तो फिर सचिन तेंदुलकर का नाम जेहन में सबसे पहले आता है। इसकी वजह यह है कि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले हैं और 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है। इसके अलावा सचिन ने 400 से ज्यादा वनडे भी अपने करियर में खेले। इतने लंबे समय तक अपनी फॉर्म और फिटनेस को बरकरार रखना आसान नहीं होता है। वर्तमान में विराट कोहली भी इसी राह पर हैं।हालांकि कुछ क्रिकेटर ऐसे होते हैं जिनका करियर इतना लंबा नहीं चल पाता है। कुछ खिलाड़ी भारत के तो ऐसे भी हैं, जिनका करियर मात्र 1 ही वनडे मैच में खत्म हो गया। हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें मात्र एक ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला।3.पंकज सिंहउत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने डोमेस्टिक क्रिकेटर में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाई थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2010 में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने उस मैच में अपने 7 ओवर के स्पेल में 45 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इसके बाद पकंज सिंह को वनडे में दोबारा मौका नहीं मिला और उनका पहला ही मैच उनके लिए आखिरी साबित हो गया। हालांकि उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच जरूर खेले थे।2.परवेज रसूलकश्मीर के रहने वाले परवेज रसूल ने 15 जून 2014 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। हालांकि उनका डेब्यू मैच ही उनके लिए आखिरी मुकाबला साबित हो गया। उस मैच में परवेज रसूल ने 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिए थे। हालांकि इसके बाद उन्हें दोबारा वनडे में मौका नहीं मिला और उनका करियर मात्र एक ही मैच तक सीमित रह गया।1.फैज फजलफैज फजल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से उन्हें भारत की वनडे टीम में सेलेक्ट किया गया था। फजल को जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में एकमात्र वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने इस मैच में 55 रन बनाए थे। केएल राहुल के साथ 126 रनों की अविजित साझेदारी कर उन्होंने भारत को आसानी से जीत दिला दी थी। हालांकि इसके बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला।