3 भारतीय क्रिकेटर्स जिनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयन नहीं किया जाना चाहिए था

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है। यहां भारतीय टीम ने जहां टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया तो वहीं वनडे सीरीज को 1-2 से गंवा भी दिया। अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से खेला जाएगा। वहीं शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुरुआती 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार से हैं.. विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर। हालांकि इस टेस्ट टीम में उन खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके अलावा ऐसे खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है जिनका टेस्ट में पिछला रिकॉर्ड काफी हल्का है। वहीं उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है जो की फिलहाल फॉर्म में नहीं है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह दी गई जिन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं दी जानी चाहिए थी। आइए जानते हैं ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल नहीं करना चाहिए था... #3 उमेश यादव उमेश यादव को टीम इंडिया में काफी मौके दिए गए लेकिन वो इन मौकों को भुना पाने में समर्थ नहीं रहे हैं। हालांकि अब उन्हें भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। अक्सर जसप्रित बुमराह की गैरमौजूदगी में उमेश यादव को टीम में शामिल किया जाता है लेकिन वो उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाते हैं। हाल ही में उमेश इंग्लैंड के मैदान पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं और नाकाम साबित हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उमेश यादव ने तीन मैचों में खेलते हुए महज पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा उमेश ने रन भी काफी लुटाए। उनकी रन देने की इकॉनमी रेट 9 रन प्रति ओवर की रही। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तो स्थिति और भी निराशाजनक देखने को मिली। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उमेश ने 2 मुकाबलों में खेलते हुए तीन विकेट हासिल किए। वहीं उन्होंने सात रन प्रति ओवर के हिसाब से रन लुटाए। टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए उनके पिछले आंकड़ों पर गौर किया जाए तो वे भी प्रभावित नहीं करते हैं। ऐसे में उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं देनी चाहिए थी। #2 शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शिखर धवन बिल्कुल बेदम नजर आए। एकदिवसीय सीरीज में भी उनका बल्ला लगभग शांत रहा। इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह दी गई है। पिछले काफी समय से देखा गया है कि शिखर धवन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रन बनाने में असमर्थ रहे हैं। हर टेस्ट में वो रन स्कोर करने के लिए संघर्ष करते हुए देखे गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में शिखर धवन की औसत 40 से ऊपर है लेकिन हर मैच में वो इसे बनाए रखने और आगे बढ़ने में नाकाम दिखाई देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखा गया था कि उनकी औसत 30 से भी नीचे चली गई, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ औसत 20 को भी छू गई थी। वहीं साउथ अफ्रीका में उनकी औसत 18 के करीब आंकी गई। ये औसत साफ दिखाती है कि शिखर धवन को टेस्ट क्रिकेट में रन स्कोर करने के लिए काफी जूझना पड़ रहा है। अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में भी उनको जगह दी गई है और देखना दिलचस्प रहेगा कि वो टेस्ट में अपना बेस्ट दे पाते हैं या नहीं। #1 हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह दी गई है। हालांकि हार्दिक पांड्या की क्षमताओं पर शक नहीं किया जा सकता है लेकिन टेस्ट के लिहाज से हार्दिक पांड्या फिलहाल सही चयन करार नहीं दिए जा सकते हैं। हार्दिक पांड्या के पिछले टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए पांड्या ने 119 रन महज 20 की औसत से ही रन बना था। वहीं उनका गेंदबाजी रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है। उन्होंने टेस्ट में अब तक सिर्फ 7 मैचों में खेलते हुए 7 विकेट ही हासिल किए हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने सही प्रदर्शन किया लेकिन एकदिवसीय मैचों में उनका प्रदर्शन एकदम ही नीचे गिर गया। इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 42 रन ही बनाये। इस दौरान उनकी औसत 21 रही। लेखक: शुवादित्य बोस अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor