भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शिखर धवन बिल्कुल बेदम नजर आए। एकदिवसीय सीरीज में भी उनका बल्ला लगभग शांत रहा। इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह दी गई है। पिछले काफी समय से देखा गया है कि शिखर धवन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रन बनाने में असमर्थ रहे हैं। हर टेस्ट में वो रन स्कोर करने के लिए संघर्ष करते हुए देखे गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में शिखर धवन की औसत 40 से ऊपर है लेकिन हर मैच में वो इसे बनाए रखने और आगे बढ़ने में नाकाम दिखाई देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखा गया था कि उनकी औसत 30 से भी नीचे चली गई, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ औसत 20 को भी छू गई थी। वहीं साउथ अफ्रीका में उनकी औसत 18 के करीब आंकी गई। ये औसत साफ दिखाती है कि शिखर धवन को टेस्ट क्रिकेट में रन स्कोर करने के लिए काफी जूझना पड़ रहा है। अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में भी उनको जगह दी गई है और देखना दिलचस्प रहेगा कि वो टेस्ट में अपना बेस्ट दे पाते हैं या नहीं।