3 भारतीय क्रिकेटर्स जिनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयन नहीं किया जाना चाहिए था

#1 हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह दी गई है। हालांकि हार्दिक पांड्या की क्षमताओं पर शक नहीं किया जा सकता है लेकिन टेस्ट के लिहाज से हार्दिक पांड्या फिलहाल सही चयन करार नहीं दिए जा सकते हैं। हार्दिक पांड्या के पिछले टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए पांड्या ने 119 रन महज 20 की औसत से ही रन बना था। वहीं उनका गेंदबाजी रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है। उन्होंने टेस्ट में अब तक सिर्फ 7 मैचों में खेलते हुए 7 विकेट ही हासिल किए हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने सही प्रदर्शन किया लेकिन एकदिवसीय मैचों में उनका प्रदर्शन एकदम ही नीचे गिर गया। इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 42 रन ही बनाये। इस दौरान उनकी औसत 21 रही। लेखक: शुवादित्य बोस अनुवादक: हिमांशु कोठारी