3 भारतीय तेज़ गेंदबाज जो शानदार शुरूआत के बाद ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कर पाए

Enter caption

# मोहित शर्मा

Enter caption

मोहित शर्मा हरियाणा राज्य के निवासी हैं, उन्होंने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने आख़िरी बार अक्टूबर 2015 में टीम इंडिया के लिए मैच खेला था। मोहित शर्मा आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के दौरान टीम इंडिया के रेगुलर पेस गेंदबाज़ की भूमिका निभा रहे थे। उसके बाद वो फिर कभी भारतीय टीम में नज़र नहीं आए। उन्होंने भारत के लिए 26 वनडे और 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

मोहित ने शुरुआत अच्छी की थी, वो नई गेंद से शानदार गेंदबाज़ी करते थे। उनकी गेंदबाज़ी में विविधता देखी जा सकती थी। वो डेथ ओवर्स में अपना हुनर दिखाने में माहिर थे। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ़ से कई मैच खेले हैं। लेकिन वक़्त बीतता गया और मोहित की गेंदबाज़ी में धार कम होती गई। वो आज भी टीम इंडिया में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि वो दोबारा अपनी जगह बना पाएंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता