#3 अशोक डिंडा

34 साल के अशोक डिंडा एक ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वो जल्द ही ग़ायब हो गए। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई थी। उन्होंने साल 2010 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आग़ाज़ किया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 13 वनडे खेले हैं जिनमें 12 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वो 17 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
इन कामयाबी के बावजूद वो मौकों को भुना नहीं पाए और जल्द ही टीम इंडिया से बाहर हो गए। डिंडा को उनके लॉन्ग जंप एक्शन और बेहतरीन गेंदबाज़ी के वजह से कई बार आईपीएल में मौका मिला था। इंडियन प्रीमियर लीग में वो कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, आरसीबी और राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम के सदस्य रहे हैं। आज वो बंगाल टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।