#2 जहीर खान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने लम्बे समय तक टेस्ट और वनडे में भारत की तेज गेंदबाजी का भार अपने कंधो पर संभाला। जहीर जैसे-जैसे अनुभव प्राप्त करते गए वैसे ही वो और खतरनाक गेंदबाज बन गए। टेस्ट में जहीर ने कई बार भारत को अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच जितवाए। जहीर ने भारत के लिए खेले 92 टेस्ट मैचों की 165 पारियों में 311 टेस्ट विकेट हासिल किये। जहीर करियर के आखिरी कुछ सालों में चोट की वजह से उतने मुकाबले नहीं खेल पाए अन्यथा वह 400 टेस्ट विकेट भी हासिल कर सकते थे।
#1 इशांत शर्मा
जहीर खान के संन्यास के बाद जिस एक तेज गेंदबाज ने भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा अहम रोल निभाया है , वह हैं इशांत शर्मा। इशांत ने वनडे प्रारूप से बाहर होने के बाद टेस्ट विशेषज्ञ गेंदबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई और पिछले कुछ सालों में भारत और भारत के बाहर भारत के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में उभरे। इशांत ने आज इंग्लैंड के खिलाफ डैनियल लॉरेंस का विकेट लेते ही टेस्ट में 300 विकेट पूरे कर लिए। इशांत ने यह उपलब्धि 98 टेस्ट मैचों में हासिल की।