#) मोहम्मद अजहरुद्दीन (261)
मोहम्मद अजहरुद्दीन के करियर का अंत बहुत ही निराशाजनक रहा, लेकिन फिर भी वो टीम इंडिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में से हैं। अजहर ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों में रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें हमेशा ही उनकी फील्डिंग के लिए जाना जाएगा।
उन्होंने अपने करियर में 433 मुकाबले में 261 कैच पकड़े हैं। उन्होंने वनडे में 156और टेस्ट में 105 कैच लिए हैं। अजहरुद्दीन वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं।
#) राहुल द्रविड़ (334)
राहुल द्रविड़ भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले कुछ शानदार क्रिकेटर्स में से एक हैं। द्रविड़ को हमेशा ही उनकी बल्लेबाज़ी के लिए जाना गया, लेकिन वो एक शानदार फील्डर भी थे और भारत के बेस्ट स्लिप फील्डर भी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं राहुल द्रविड़। उन्होंने अपने करियर में 509 मुकाबलों में 334 कैच लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 210, तो वनडे क्रिकेट में 124 कैच लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी राहुल द्रविड़ के नाम ही है।