#3 मोहित शर्मा
मोहित शर्मा आईपीएल के नामी खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं, हालाँकि हरियाणा के ये खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे। उनके हुनर का फ़ायदा उन्हें आईपीएल में बख़ूबी मिला है। वो जिस टीम के लिए भी गेंदबाज़ी करते हैं उस टीम के लिए फ़ाय़देमंद साबित होते हैं।
बल्लभगढ़ में जन्मे इस गेंदबाज़ की लाइन और लेंथ कमाल की है। मैच के दौरान वो काफ़ी अनुशासित नज़र आते हैं। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा के रहते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी जगह बननी मुश्किल है। हांलाकि आईपीएल में उनका करियर अच्छा रहा है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज़ साहा ने कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी पहनी है। आईपीएल 2019 में वो सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। हैदराबाद टीम ने साहा को 1.20 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। अब देखना होगा कि वो इस टीम के लिए कितना कमाल दिखाते हैं।
लेखक- अभिषेक अरोड़ा
अनुवादक- शारिक़ुल होदा