#2 वीवीएस लक्ष्मण (338)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टेस्ट क्रिकेट में कलाइयों के शानदार उपयोग करके कुछ कमाल के शॉट खेलते थे। लक्ष्मण भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे और कई बार भारत को मुश्किल स्थिति से अपनी शानदार बल्लेबाजी से निकाला। लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक थे। इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 29 टेस्ट मैच की 54 पारियों में लक्ष्मण ने 338 चौके जड़े हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर (434)
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है। सचिन भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाजों के सामने जमकर चौके लगाए हैं। सचिन ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट मैचों की 74 पारियों में 434 चौकों की मदद से 3630 रन बनाए हैं।