इस वक़्त भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर काफ़ी समीक्षा की जा रही है। टीम मैनेजमेंट की कोशिश होती है कि सही और कारगर खिलाड़ियों का चयन किया जाए। इसके अलावा मैच के दौरान मैदान में सही फ़ैसले लिए जाएं। भारत ने हाल में हुए इंग्लैंड दौरे के दौरान टेस्ट सीरीज को 1-4 से गंवाया है। इस बात को लेकर टीम इंडिया के कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं की काफ़ी आलोचना की गई है।
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम के चयनकर्ताओं ने भविष्य को देखते हुए कई कड़े फ़ैसले लिए हैं। ये फ़ैसले खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर लिए गए। साफ़ संदेश दिया गया है कि किसी की भी जगह टीम में पक्की नहीं है।
हम यहां भारतीय वनडे टीम के उन खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जो शायद टेस्ट क्रिकेट दोबारा न खेल पाएं।
#3 दिनेश कार्तिक
तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक की साल 2018 में क़रीब 8 साल बाद टेस्ट में वापसी हुई थी। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट मैच से पहले उन्हें टीम में शामिल किया गया था। हांलाकि वो प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टेस्ट खेलने का मौका मिला था। पहले टेस्ट की पहली पारी में वो शून्य पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए। दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में कार्तिक का स्कोर क्रमश:1 और 0 था। इस ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने कार्तिक से किनारा कर लिया था।
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भी उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। ज़ाहिर सी बात है कि अब चयनकर्ता ऋषभ पंत और इशान किशन जैसे युवा क्रिकेटर को ज़्यादा मौके देंगे।
#2 शिखर धवन
इस साल इंग्लैंड दौरे पर शिखर धवन के ख़राब प्रदर्शन के बाद चयनकर्तओं ने उन्हें टेस्ट से बाहर का रास्त दिखा दिया है। टेस्ट सीरीज़ के दौरान शिखर से काफ़ी उम्मीदें थीं लेकिन वो इस में खरे नहीं उतर पाए। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के बाद धवन को बेंच पर बिठा दिया गया था। हांलाकि आख़िरी 3 टेस्ट के लिए वो दोबारा टीम में वापस आ गए थे, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा।
धवन को एशिया कप 2018 में ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ अवॉर्ड दिया गया था, लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को टेस्ट क्रिकेट को लेकर धवन पर भरोसा नहीं रहा। यहीं वजह है की वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ से वो बाहर कर दिए गए हैं। ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक़्त सिर्फ़ वनडे और टी-20 टीम में ही शामिल रहेंगे।
#1 रोहित शर्मा
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ माना जाता है। उनके रन बनाने की क्षमता लाजवाब है। इसके बावजूद वो कभी टेस्ट टीम में अपनी जगह स्थापित नहीं कर पाए। जब वो टेस्ट टीम में शामिल किए गए थे, तब अपने पहले 2 मैचों में उन्होंने शतक जमाया था, लेकिन अगले 23 मैच में वो अपने खाते में महज़ एक और शतक ही जोड़ पाए।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भी उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। ऐसा लग रहा है कि चयनकर्ता उन्हें टेस्ट टीम के लिए पूरी तरह नज़र अंदाज़ कर रहे हैं।