#2 शिखर धवन
इस साल इंग्लैंड दौरे पर शिखर धवन के ख़राब प्रदर्शन के बाद चयनकर्तओं ने उन्हें टेस्ट से बाहर का रास्त दिखा दिया है। टेस्ट सीरीज़ के दौरान शिखर से काफ़ी उम्मीदें थीं लेकिन वो इस में खरे नहीं उतर पाए। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के बाद धवन को बेंच पर बिठा दिया गया था। हांलाकि आख़िरी 3 टेस्ट के लिए वो दोबारा टीम में वापस आ गए थे, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा।
धवन को एशिया कप 2018 में ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ अवॉर्ड दिया गया था, लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को टेस्ट क्रिकेट को लेकर धवन पर भरोसा नहीं रहा। यहीं वजह है की वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ से वो बाहर कर दिए गए हैं। ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक़्त सिर्फ़ वनडे और टी-20 टीम में ही शामिल रहेंगे।
Edited by मयंक मेहता