1.ऋषभ पंत
ऋषभ पंत भारतीय टीम के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उनके अंदर इतनी काबिलियत है कि वो अपने दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। वो अपने चौके-छक्कों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में खेलते हुए ऋषभ पंत उतने ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट का भरोसा उन पर कायम है।
ऋषभ पंत भी ओपनर के तौर पर एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं और इसका कारण ये है कि टेस्ट क्रिकेट में ज्यादातर खिलाड़ी बल्लेबाज के आस-पास ही रहते हैं। बाउंड्री लाइन पर काफी कम खिलाड़ी रहते हैं और ऋषभ पंत उसका पूरा फायदा उठाते हैं। अगर वो सीमित ओवरों में ओपनिंग करते हैं तो पावरप्ले की वजह से सभी खिलाड़ी 30 गज के घेरे के अंदर रहेंगे और तब पंत खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऋषभ पंत ऐसी परिस्थितियों में काफी खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। ऋषभ पंत ने घरेलू क्रिकेट में ओपनिंग करके आपको साबित भी किया है।