#2 मयंक अग्रवाल (195)
भारत की 2018-19 ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जीत में मयंक अग्रवाल ने भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उस दौरे के तीसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न के मैदान में अग्रवाल को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बाद अग्रवाल ने मिले मौके को दोनों हाथों से पकड़ा और अपनी पहली ही टेस्ट पारी में अर्धशतक जड़ दिया।अग्रवाल ने अपनी पहली 3 पारियों में दो अर्धशतक बनाये और मेलबर्न टेस्ट जीतने में भी अहम रोल अदा किया था। अग्रवाल ने अपनी पहली 3 पारियों में कुल 195 रन बनाये थे।
#1 सुनील गावस्कर (248)
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कद टेस्ट क्रिकेट में बहुत बड़ा है। गावस्कर ने बतौर टेस्ट ओपनर ढेर सारे रन बनाये और दुनिया भर के खतरनाक तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना किया था। गावस्कर ने अपना टेस्ट डेब्यू 1971 में वेस्टइंडीज जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ उन्हीं के घर में किया था। विदेशों में रन बनाना किसी भी ओपनर के लिए आसान नहीं होता लेकिन गावस्कर ने अपनी पहली ही टेस्ट पारी में 65 रन बनाये और इसके बाद अगली दो पारियों में नाबाद 67 और 116 रन बनाये थे। इस तरह इन्होंने 3 पारियों में 248 रन बनाये थे।