Most Test wickets by Indian pacer in a calendar year: भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक से एक दिग्गज तेज गेंदबाज हुए हैं। भारत के टेस्ट क्रिकेट के अब तक के सफर में कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने खास मुकाम हासिल किए हैं। लेकिन इनमें से एक कैलेंडर ईयर में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल सिर्फ 3 गेंदबाज ही कर सके हैं।
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के एडिलेड टेस्ट मैच में जैसे ही उस्मान ख्वाजा का विकेट निकाला इसके साथ ही इस साल उन्होंने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए और वो एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 तेज गेंदबाज जिन्होंने भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल किए हैं।
3.जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के लिए मौजूदा वक्त में जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा नाम है। यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह इस समय तो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज बने हुए हैं। बुमराह के लिए ये साल इतना अच्छा गुजर रहा है वो इस साल टेस्ट में 50 विकेट पूरे कर चुके हैं। इसके साथ ही भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में बुमराह भी शामिल हो गए हैं।
2.जहीर खान
भारतीय क्रिकेट इतिहास में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का कद कितना बड़ा रहा है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने करीब एक दशक से भी ज्यादा वक्त तक टीम इंडिया की गेंदबाजी की अगुवायी की। जहीर खान ने इस दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वो साल 2002 में अपने सबसे बेहतरीन दौर से गुजरे हैं, जहां उन्होंने उस साल 51 विकेट झटके। जहीर खान भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं।
1.कपिल देव
भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव का 80 और 90 के दशक में जबरदस्त जलवा देखने को मिलता था। इस लीजेंड खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है। 1983 के विश्व चैंपियन कप्तान कपिल देव के नाम भारत के लिए टेस्ट में एक खास उपलब्धि है। इस पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है। उन्होंने ना सिर्फ एक बार बल्कि लिस्ट में पहले 2 नंबर पर उनका ही नाम है। कपिल देव ने जहां साल 1983 में कैलेंडर ईयर में 75 विकेट हासिल किए, तो उससे पहले 1979 में कपिल देव ने 74 टेस्ट विकेट झटके थे।