3 Players Could Be Out From Indian Team After SL Series : भारतीय टीम का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा नहीं रहा है। टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं जीत पाई है। इसके लिए कई सारे खिलाड़ी जिम्मेदार हैं। खासकर बल्लेबाजों की जिम्मेदारी ज्यादा बनती है। दोनों ही मैचों में रन चेज करते हुए टीम इंडिया को हार मिली है। जबकि इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम एक समय जीत की पोजिशन में थी।
कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी थी लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम मैच हार गई। अगर टीम इंडिया तीसरा वनडे भी हारी तो फिर इस सीरीज के बाद कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके ऊपर गाज गिर सकती हैं।
हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी श्रीलंका सीरीज के बाद वनडे टीम से हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है।
3.खलील अहमद
खलील अहमद को भारत के लिए अभी तक श्रीलंका सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें केवल बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जा रहा है। जैसे ही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई, वैसे ही खलील अहमद को ड्रॉप कर दिया जाएगा और उसके बाद उनकी वनडे टीम में वापसी मुश्किल ही दिखती है।
2.शिवम दुबे
शिवम दुबे को ऑलराउंडर के तौर पर तैयार किया जा रहा है लेकिन वो अभी तक बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाए हैं। पहले दो मैचों में उनकी गेंदबाजी तो अच्छी रही लेकिन बल्लेबाजी के समय जरूरत पड़ने पर वो फ्लॉप रहे। टीम इंडिया के पास रियान पराग का भी ऑप्शन है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या पहले से ही हैं। ऐसे में शिवम दुबे की वनडे से विदाई हो सकती है।
1.श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर पर वनडे में काफी भरोसा जताया जाता है लेकिन अभी तक वो उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसकी जरूरत होती है। पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने 23 रन बनाए थे और दूसरे मैच में केवल 7 रन ही बना सके थे। चुंकि ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में मौजूद हैं और संजू सैमसन भी एक बेहतरीन विकल्प हैं। सूर्यकुमार यादव भी वनडे टीम में आ सकते हैं। इसी वजह से श्रेयस अय्यर की हमेशा के लिए वनडे टीम से छुट्टी हो सकती है।