3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड्स टेस्ट में 50+ का स्कोर बनाया है 

मोहम्मद शमी इस लिस्ट में जुड़ने वाले नए बल्लेबाज हैं
मोहम्मद शमी इस लिस्ट में जुड़ने वाले नए बल्लेबाज हैं

#2 भुवनेश्वर कुमार (52)

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवी की बल्लेबाजी काबिलियत को हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बार देखा है और इसका परिचय उन्होंने 2014 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट के दौरान दिया था। सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 295 रन बनाये थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 319 रन बनाकर 24 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

भारत ने दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य देने की कोशिश कर रहे थे। इसी कड़ी में भुवनेश्वर ने नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए अहम भूमिका निभाई। भुवी ने 71 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाये।

#3 मोहम्मद शमी (56*)

शमी ने बुमराह के साथ मिलकर अहम साझेदारी की
शमी ने बुमराह के साथ मिलकर अहम साझेदारी की

भारत के लिए तेज गेंदबाजी का जिम्मेदारी निभाने वाले मोहम्मद शमी को हमने कई बार पहले भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देखा है। उन्होंने इस बार लॉर्ड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की तीसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 56 रन बनाये और इंग्लैंड के सामने एक बड़ा टारगेट रखने में अहम रोल अदा किया। शमी ने अपनी इस पारी में 70 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्का भी लगाया।

Quick Links