3 भारतीय खिलाड़ी जो दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मैच में रहे फ्लॉप

Neeraj
Photo Credit: X@BCCIdomestic
Photo Credit: X@BCCIdomestic

3 Indian players who flopped in their first match of Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे मुकाबले का नतीजा आ गया है। इस मुकाबले में इंडिया सी टीम ने इंडिया डी को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। श्रेयस अय्यर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सिर्फ 164 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में इंडिया डी टीम की ओर से भी खराब बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला था और पूरी टीम 168 रन पर ढेर हो गई थी।

इसके बाद इंडिया डी ने दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर हुए देवदत्त पडीक्कल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 236 रन बनाए थे। 233 रन के टारगेट को रुतुराज गायकवाड़ एंड कंपनी ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में दोनों टीमों के कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। हालांकि, इस दौरान कुछ प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब भी रहा। इस आर्टिकल में हम 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिनका दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे।

3 भारतीय खिलाड़ी जो दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मैच में रहे फ्लॉप

3. अर्शदीप सिंह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी टीम का हिस्सा हैं। उनसे फैंस को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन वह दोनों पारियों में कुल दो विकेट ही हासिल कर पाए। वह अपनी लय में नजर नहीं आ रहे थे। इसी वजह से वह अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।

2. रुतुराज गायकवाड़

इस मैच में रुतुराज कप्तान के तौर पर जरूर पास हुए हैं, लेकिन बल्लेबाजी में वह फ्लॉप साबित हुए। दाएं हाथ का यह स्टार बल्लेबाज पहली पारी में सिर्फ 5 रन बना पाया था। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने 46 रन जरूर बनाए, लेकिन उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी।

1. श्रेयस अय्यर

भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए श्रेयस अय्यर के लिए दलीप ट्रॉफी काफी अहम है। इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन से तय होगा कि क्या उन्हें टेस्ट स्क्वाड में मौका मिलेगा या नहीं। अय्यर पहली पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद दूसरी में जब वह सेट हो चुके थे, तो तेज गति से रन बनाने के चक्कर में 54 रन बनाकर आउट गए थे। यह भी एक वजह रही कि इंडिया डी को शिकस्त झेलनी पड़ी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now