#2 शार्दुल ठाकुर
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें WTC के दौरान महज एक ही मैच में खेलने का मौका मिला। शार्दुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चौथे टेस्ट मैच में प्लेइंग XI में खेलने का मौका मिला। इस मैच में शार्दुल ने अपने ऑलराउंड खेल के दम पर भारत को गाबा टेस्ट जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। शार्दुल ने पहली पारी में तीन विकेट लिए और भारत की पहली पारी में मुश्किल परिस्थितियों में 67 रन का योगदान दिया। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका नहीं मिला।
#1 कुलदीप यादव
कुलदीप यादव लम्बे समय तक भारतीय टीम के स्क्वॉड का हिस्सा रहे लेकिन अश्विन तथा जडेजा और बाद में सुन्दर तथा अक्षर पटेल के कारण इस गेंदबाज को इस प्रतियोगिता में मात्र एक ही मैच खेलने का मौका मिला और उस मैच में भी उन्हें ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था। कुलदीप को लम्बे समय के बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के दूसरे टेस्ट में मौका दिया गया था। पहली पारी में कुलदीप को एक भी सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे। कुलदीप को इसके बाद सीरीज के अन्य मैचों में मौका नहीं मिला था।